Holi Guidline 2025
। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक के साथ जिला शांति समिति की बैठक की। इसमें उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही रंग खेलें। सीओ और एसडीएम को कहा कि ध्यान दें कि कोई नई परंपरा न शुरू होने पाएं। उन्होंने रमजान महीने और होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाह की सफाई, चूने का छिड़काव सहित अन्य व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। होलिका दहन स्थल के आसपास सफाई कराने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि यदि कहीं जर्जर तार हो तो उसे तत्काल बदल दिए जाए, त्योहारों के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे। किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या न आने पाए। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लिया जाए और यदि कोई सीसीटीवी खराब है तो उसे तत्काल ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किया जाएं। मिलावट करने वालों पर कार्यवाही करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि एक समिति बनाकर मिलावट करने वालों पर कार्यवाही करे। त्योहार रजिस्टर को अनिवार्य रूप से पढ़ लिया जाए, त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रसार से बचें। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रसार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने कहा कि जौनपुर बुद्धिजीवियों का शहर है इसलिए आगामी त्योहारों को गंगा जमुनी की तहजीब रखते हुए मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सहित शांति समिति के सदस्य रहे।
Comments
Post a Comment
Thank for your feedback