Holi Guidline 2025

। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक के साथ जिला शांति समिति की बैठक की। इसमें उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही रंग खेलें। सीओ और एसडीएम को कहा कि ध्यान दें कि कोई नई परंपरा न शुरू होने पाएं। उन्होंने रमजान महीने और होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाह की सफाई, चूने का छिड़काव सहित अन्य व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। होलिका दहन स्थल के आसपास सफाई कराने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि यदि कहीं जर्जर तार हो तो उसे तत्काल बदल दिए जाए, त्योहारों के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे। किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या न आने पाए। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लिया जाए और यदि कोई सीसीटीवी खराब है तो उसे तत्काल ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। ख...